भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच जीतने पर ऑस्ट्रेलिया को बधाई दी और कंगारू टीम की इस जीत में अहम भूमिका निभाने वाले स्टीव स्मिथ की जमकर तारीफ की है और बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड को 251 रनों से करारी शिकस्त दिया है ।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने बॉल टेम्परिंग मामले में 1 साल का बैन झेलने के बाद वापसी करते हुए एशेज के पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शानदार शतक जड़ अपनी टीम को जीत दिलाई। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 146 रन पर सिमट गई। कंगारू टीम की ओर से नॉथन ल्योन ने 6 और तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने 4 विकेट झटके। मैच की दोनों पारियों में शानदार शतक ठोकने वाले स्मिथ को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।