कांग्रेस नेता प्रिया दत्त मुंबई के बांद्रा इलाके में लगातार प्रचार कर रही हैं। सोमवार को उनके प्रचार में उनका सपोर्ट करने उनके भाई और टाडा कोर्ट के तहत सजा काट चुके भाई संजय दत्त भी साथ रहे है। सांताक्रुज से लेकर जुहू गार्डन, खार दांडा लिंकिंग रोड, बाध पूल और उसके बाद कार्टर रोड, यूनियन बैंक होते हुए यह कारवां अपने साथ कई सपोर्टर्स को लेकर बढ रहा था।
जब संजय दत्त से पूछा गया तो उन्होंने ने कहा कि वह यहां पर एक बॉलीवुड एक्टर के तौर पर नहीं आए हैं बल्कि वह एक भाई के तौर पर आए हैं। वह अपनी बहन को सपोर्ट कर रहे हैं।