रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)
जमुई:-जमुई के महिसौड़ी मोहल्ले का छात्र मो.तलहा अहमद ने दिल्ली के ताल कटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित 9वाँ साउथ एशिया हकूकाई कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल कर एक ओर जिले का नाम रौशन किया तो वहीं दूसरी ओर वर्ल्ड हकूकाई कराटे चैंपियनशिप में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी जगह बनाई।जहाँ जापान के टोकियो में 23 से 25 अगस्त 2019 को खेला जाएगा।
बताते चलें कि दिल्ली के ताल कटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित नौ वाँ साउथ एशिया हकूकाई कराटे चैंपियनशिप में जमुई के दो छात्र मो.तलहा अहमद और अंकित ने गोल्ड मेडल व मो.सद्दाम खान ने सिल्वर हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है।वहीं मो.तलहा अहमद ने 60 किलो ग्राम में प्रथम स्थान,अंकित ने 50 किलोग्राम में प्रथम स्थान तो वहीं सद्दाम ने 50 किलोग्राम में दूसरे स्थान हासिल कर वार्ड कराटे चैंपियनशिप-2019 में जगह बनाई है।