फिल्म पर क्रिएटिव डिस्कशन चल रहा है जिसमे फराह खान और रोहित शेट्टी इन दिनों फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ के रीमेक पर काम कर रहे हैं और बीते एक महीने से मेकर्स इसे लेकर कई मीटिंग्स कर चुके हैं और अब कास्टिंग पर काम शुरू हो चुका है। सुनने में आया है कि इस फिल्म में शाहरुख खान और कटरीना कैफ को लीड रोल में कास्ट किया जाएगा। दोनों अब तक इससे पहले ‘जब तक हैं जान’ और ‘जीरो’ में साथ नजर आ चुके हैं। इसके अलावा चर्चा है कि इसमें विलन के रोल में संजय दत्त नजर आएंगे। मूल फिल्म में यह किरदार अमजद खान ने निभाया था।
सूत्रों की मानें तो इसके लिए वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कुणाल खेमू के नाम पर चर्चा की जा रही है। वहीं ‘गोलमाल’ सीरीज से तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े को भी कास्ट करने पर विचार किया जा रहा है। इस फिल्म में फराह आखिरकार संजय के साथ काम करने वाली हैं। वो इससे पहले उन्हें ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में भी कास्ट करना चाहती थीं। स्क्रीनप्ले और डायलॉग भी संजय की पर्सनालिटी को देखते हुए लिखी गई थी। मगर कुछ कारणों से वो फिल्म से नहीं जुड़ पाए। मगर इस बार संजय को बोर्ड पर लाने की पूरी तैयारी है। चुनावों के बाद इस फिल्म की कास्टिंग को लेकर अनाउंसमेंट्स होगी।