आनेवाली फिल्म ‘गॉन केश’। में विक्की कौशल के साथ दिखाई देगी अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी और जिसकी हर अभिनेत्री को तलाश रहती है। एक ऐसी फिल्म जिसका पूरा विषय अभिनेत्री के किरदार के आसपास ही घूमता है। फिल्म का नाम है, ‘गॉन केश’।
हाल के दिनों में कैंसर से जूझती तमाम महिला सेलेब्रिटीज ने अपने सिर के बाल जाने के बाद पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया में साझा किया है और एक महिला का पहले से ही मशहूर होना और फिर किसी बीमारी के इलाज में बाल चले जाने के बाद इसकी फोटो साझा करके खुद को मजबूत दिखाना, बड़ी बात है। उससे बड़ी बात है या है कि आम लड़की को सिर्फ बाल झड़ने की बीमारी होना और फिर इन हालात से संघर्ष के लिए खुद को तैयार करना।
बाल चले जाने की किसी स्त्री की पीड़ा को परदे पर पेश करने के लिए जिस निर्देशकीय समझ की जरूरत पड़ सकती है, उस पर ‘गॉन केश’ के निर्देशक खरे उतरे कि नहीं ये तो सिनेमाघरों तक फिल्म पहुंचने के बाद ही पता चलेगा लेकिन इसका ट्रेलर बेहतर हो सकता था।