बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम ने अपने 46वें जन्मदिन से जीवन में पहली बार वर्कआउट करने का फैसला लिया किया और न्यूयॉर्क में अपने वर्कआउट की एक वीडियो को साझा करते हुए सोनू ने कहा है कि मेरी 46 साल की जिंदगी में यह मेरा पहला वर्क आउट है। हालांकि न्यूयॉर्क में यह मेरा बर्थडे नहीं है। घंटों बाकी है, लेकिन चूंकि भारतीय समयानुसार आप मेरे जन्मदिन की शुभकामनाएं भेज रहे हैं। इस प्यार और शुभकामनाओं के लिए आप सबको मैं धन्यवाद कहना चाहूंगा।
सोनू ने लोगों को कई सारे सदाबहार गीतों का उपहार दिया है और उनके इस 46वें जन्मदिन के मौके पर फिल्म जगत के हस्तियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें बधाई दी है। ग्रैमी और अकादमी अवॉर्ड विजेता संगीतकार ए.आर.रहमान ने इस मौके पर फिल्म ‘दिल से’ में सोनू के गाए हुए गीत ‘सतरंगी रे’ के लिंक को साझा कर पुरानी यादों को ताजा किया है।