ऋषी तिवारी
नई दिल्ली। लोकसभा 2019 चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और दिल्ली के विज्ञान भवन में कांफ्रेंस कर मुख्य सूचना आयुक्त सुनील अरोड़ा ने तारीखों का ऐलान किया है । जिसे देखते हुए सभी पार्टियां ने तैयारियों को जोर- शोर से शुरु कर दिया है।
23 साल पुरानी दुश्मनी मिटाकर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी के गठबंधन द्वारा एक लोगो जारी किया गया है । जिसमे देखा जा रहा है कि लोगो साइकिल और हाथी से मिलकर बनाया गया है।
लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सपा और बसपा ने लोगो का टैग लाइन भी बदला है। इसका नाम हटाकर’ महागठबंधन से महापरिवर्तन ‘कर दिया गया है और इस लोगो को नाम ‘साथी’ रखा है। इस लोगो का नाम-करण सपा के चुनाव चिन्ह साईकिल का ‘सा’ तो वही बसपा का चुनाव चिन्ह हाथी का ‘थी’ से लिया है।
अखिलेश ने इस लोगो को ट्वीट करते हुए कहा है कि लोगो बनाने वाली टीम की तारीफ की है और इससे पहले एक और ट्वीट करके उन्होनें बसपा सुप्रीमों मायावती की जमकर तारीफ की है। इस लोकसभा चुनाव का ऐलान होते ही सभी पार्टीया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई है । अलग करते नजर आ रही है।