रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)
जमुई:-शनिवार को जिले के सिकन्दरा प्रखंड अंतर्गत लछुआड़ स्थित कोड़ासी कैम्प में 32वीं चार्ली बटालियन के एक SSB जवान अपनी जिंदगी से हार कर खुद को गोली मार ली।जिसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई।जवान की मौत के बाद जिले के सभी बटालियन व पुलिस प्रशाशन के बीच हलचल मच गई।सूचना के बाद एसपी जगुनाथरेड्डी कोड़ासी कैम्प पहुँचे और जवानों से घटना की जानकारी ली।वहीं कागज़ी प्रक्रिया के बाद जवान को अंतपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहाँ चिकित्सक आफताब आलम द्वारा पोस्टमार्टम किया गया।मृतक SSB जवान की पहचान प्रतापगढ़ जिला के लालगंज थाना अंतर्गत बहुनचरा गांव निवासी नरेंद्र बहादुर सिंह के 27 वर्षीय पुत्र वैभव कुमार सिंह के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि SSB जवान वैभव हमेशा की तरह शनिवार को भी ठीक-ठाक से था उसके चेहरे पर किसी प्रकार का तनाव या चिंता नहीं दिख रही थी।अचानक वैभव कैम्प में ही अपने सर्विस रायफल ईंसास से सर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली।हालांकि खुदकुशी की वजह की पता नहीं चल पाया है।परिवारिक उलझन की आशंका जताई जा रही है।बताते चलें कि जिस कैम्प में हादसा हुई है इस कैम्प में एक महीना पहले तक 16 वीं बटालियन रहती थी।लोकसभा चुनाव को लेकर SSB के 32 वीं बटालियन को शिफ्ट किया गया था।घटना के सम्बंध में एसपी जगुनाथरेड्डी ने बताया कि फिलहाल खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है।परिवार के आने के बाद ही कारणों का पता चल पाएगा।
मौके पर एसएसबी 16 वीं वाहिनी के कमांडेंट डीपी सिंह, डिप्टी कमांडेंट सरदार सिंह चौहान,जमुई सदर डीएसपी बाबुलाल,सिकंदरा अंचला अधिकारी विनोद कुमार चौधरी थाना अध्यक्ष राज्यवर्धन कुमार मौजूद थे।