ताइवान की ताइ जु यिंग ने रविवार को सिगांपुर ओपन का महिला एकल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है। यिंग ने फाइनल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-3 जापान की नोजोमी ओकुहारा को सीधे गेमों में 21-19, 21-15 से शिकस्त दी।
ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ओकुहारा ने 355,000 अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत की पीवी सिंधु को मात दी थी, जबकि यिंग ने जापान की अकाने यामागूची को हराया था।
दूसरी तरफ, थाइलैंड के डेकापोल पी और सैपसेरी टी की जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीता। उन्होंने मलयेशिया के तान किएन मेंग और लाइ पेइ जिंग की जोड़ी को एकतरफा फाइनल मैच में 21-14, 21-6 से मात दी।