Netflix की सबसे फेमस वेब सीरीज सेेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन Sacred Games Season 2 का टीजर जारी हो गया है। नेटफ्लिक्स इंडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस टीजर को रिलीज किया गया है। टीजर में सेक्रेड गेम्स के सभी मुख्य किरदारों को एक-एक कर दिखाया गया है। सबसे पहले सैफ अली खान आते हैं, फिर नवाजुद्दीन। इसके बाद जिन चेहरों ने चौंकाया वो हैं कल्कि केकलां और रणवीर शौरी। टीजर के आखिर में पंकज त्रिपाठी नजर आए। बता दें कि कल्कि, अनुराग कश्यप की पत्नी रह चुकी हैं। वहीं इस सीरीज को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने मिलकर डायरेक्ट किया है।
सेक्रेड गेम्स के पहले सीजन में इंस्पेक्टर सरताज सिंह बने सैफ अली खान मुंबई अंडरवर्ल्ड के शातिर अपराधी गणेश गायतोंडे को पकड़ने की फिराक में रहते हैं। गणेश गायतोंडे का किरदार इस सीरीज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने निभाया। दूसरे सीजन में पंकज त्रिपाठी का किरदार कहानी के फोकस में रहने वाला है और गणेश गायतोंडे का अतीत भी सीरीज की कहानी में लौटता रहेगा।