बच्चों को पसंद आने वाले कैरेक्टर्स ही फिल्मों में मेन लीड रहा करते थे, वो भी सिर्फ माइथोलॉजी किरदार। साथ ही वैसी फिल्मों का बजट अमूमन चार से पांच करोड़ रहा करता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। जानकारों के मुताबिक, हालिया रिलीज ‘छोटा भीम- कुंग फू धमाका’ का बजट 15 करोड़ से ज्यादा का है। अगले साल आज के जमाने की फीमेल लीड को केंद्र में रखकर एनिमेशन फिल्म प्लान हो रही है। डिजिटल प्लेटफॉर्म अलग-अलग फिल्ममेकर्स से घंटों एनिमेशन प्रोग्रामिंग करवा कर कंटेंट बनवा रहे हैं। माना जा रहा है कि अगले तीन से चार साल में इस जॉनर की फिल्मों की तस्वीर बदलने वाली है।
छोटा भीम- कुंग फू धमाका के मेकर राजीव चिलाका के मुताबिक, इंडस्ट्री 20 फीसदी की दर से आगे बढ़ रही है। खासकर ओटीटी प्लेटफॉर्म से इंडियन एनिमेटेड फिल्मों की तकदीर बदल रही है। कंटेंट कंज्म्पशन काफी बढ़ा है। सब के सब एडवांस्ड कंटेंट बनवा रहे हैं। पुरानी फिल्में खरीद रहे हैं।