टीवी एक्टर करण सिंह ओबेरॉय पर एक महिला ज्योतिषी को शादी का झांसा देकर रेप करने का मामला सामने आया है। महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि पहले मुझे शादी का झांसा दिया और उसके बाद आरोपी ने रेप का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया है। इतना ही नहीं वह वीडियो दिखाकर महिला से पैसे की भी मांग करता था। पुलिस ने आरोपी अभिनेता करण सिंह ओबेरॉय के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला ओशिवारा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत का है और स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
एफआईआर के मुताबिक, दोनों की मुलाकात 2016 में एक डेटिंग एप के जरिए हुई थी। इसके बाद दोनों दोस्त बने और मिलने लगे। और एक दिन आरोपी ने उन्हें अपने फ्लैट में मिलने के लिए बुलाया। फिर वहां उनसे शादी का वादा किया कर आरोपी ने उनका रेप किया और वीडियो बना लिया जिसके बाद वो वीडियो दिखाकर उनसे पैसे की भी मांग कर रहा था।