रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)
जमुई:-जमुई-झाझा मुख्य मार्ग पर कटौना पेट्रोलपम्प के समीप शनिवार की रात्रि तेज़ रफ़्तार ट्रक और पिकअप वाहन के आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई।इस भिड़ंत में पिकअप वाहन सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गई जबकि ट्रक चालक ट्रक के साथ फरार हो गया।इस दुर्घटना में पिकअप वाहन चालक और उसके साथ एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
दोनो घायल को एम्बुलेंस द्वारा सदर अस्पताल लाया गया जहाँ एक कि स्थिति गंभीर बनी हुई है।घायल की पहचान मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बन्हौदा गांव निवासी मो.सलाम के पुत्र मो.मोहसिन और बरियारपुर निवासी उचित मण्डल के रूप में हुई है।बताया जाता है कि उचित मण्डल बरियारपुर गांव से पिकअप वाहन पर परवल लोड कर बेचने के लिए गया जा रहा था।तभी मलयपुर थाना क्षेत्र के कटौना पेट्रोलपम्प के समीप तेज़ रफ़्तार ट्रक आई और सामने से पिकअप वाहन में जोरदार ठोकर मारते हुए मारते हुए फरार हो गया।मौके पर पहुंची एम्बुलेंस चालक द्वारा वाहन का शीशा तोड़कर दोनो घायल को निकाल कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।