भोपाल। बीजेपी की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया और नामांकन से पहले साध्वी प्रज्ञा ने एक रोड शो किया है , जिसमें बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता नजर आए। रोड शो के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दो युवकों ने साध्वी प्रज्ञा को काले झंडे दिखाए।
बता दें कि कांग्रेस ने भोपाल लोकसभा सीट से कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह पर दांव लगाया है। साध्वी प्रज्ञा बनाम दिग्विजय सिंह के मुकाबले में बीजेपी के दिग्गज नेता अपने प्रत्याशी का मजबूती से सपॉर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। भोपाल लोकसभा सीट पर 12 मई को मतदान होना है।
शिवराज ने कहा है कि भारत की एक ऐसी बेटी जिसने पूरे जीवन को एक मकसद के लिए समर्पित कर दिया, उन्हें बिना किसी अपराध के कानून का गलत इस्तेमाल कर जेल भेजा जाता है। उन पर अन्याय होता है। इतना ही नहीं आप भगवा आतंकवाद और हिंदू आतंकवाद का शब्द गढ़ते हैं और हिंदुत्व को बदनाम करने की साजिश करते हैं। मैं फिर कह रहा हूं कि हिंदू और आतंकवाद कभी कोई तालमेल नहीं है।