अमेठी। बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस चाहे मुझे कितना भी अपमानित कर ले, लेकिन मुझे रोक नहीं सकती। मुझ पर हमला करना उनका अधिकार है, कांग्रेस के चेले-चपाटे चाहे जो भी कर लें, लेकिन वे मुझे नहीं रोक पाएंगे। वे जितना भी अपमानित करेंगे, मुझे उतनी ही ताकत मिलेगी। क्योंकि मैं कांग्रेस पार्टी के नामदार के खिलाफ लड़ रही हूं इसलिए उनसे यह सब देखा नहीं जा रहा है।
गौरतलब है कि इरानी ने गुरुवार को दाखिल किए शपथपत्र में बताया है कि वह ग्रैजुएट नहीं हैं। हलफनामे के मुताबिक स्मृति ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में पत्राचार से बीकॉम में दाखिला लिया था। 1994 में वह फर्स्ट ईयर में थीं। तीन साल के इस कोर्स को अभी उन्होंने पूरा नहीं किया है। स्मृति ने 1991 में हाईस्कूल और 1993 में बारहवीं की परीक्षा पास की थी। 2014 के शपथ पत्र में भी उन्होंने अपनी इसी योग्यता का उल्लेख किया था।