रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)
जमुई:-मलयपुर थाना क्षेत्र के पतौना गांव में बुधवार को हरखित यादव की पुत्री ललिता कुमारी छत से गिरकर घायल हो गई।घायल अवस्था में युवती को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।बताया जाता है कि ललिता अपने घर की छत पर बांस की सीढ़ी लगाकर गोइठा उतारने चढ़ी थी।गोइठा उतारने के दौरान अचानक हाथ की पकड़ ढीली पड़ी और सीधा ज़मीन पर गिर गई।युवती के सर के पीछे भाग पर गंभीर चोट लगी है।जिस वजह से युवती की हालत गंभीर बनी हुई है।