रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)
जमुई:-सिकन्दरा थाना क्षेत्र के बिछवे गांव में बुधवार को खेत में मोरी लगाने के दौरान दबंगों ने पति-पत्नी को पीट कर जख्मी कर दिया।जख्मी पति-पत्नी को परिजन द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।बताया जाता है कि ज़मीन बंटवारे को लेकर वर्षों से वीरेंद्र महतो और उसके गोतिया अजय महतो से विवाद चल रहा था।
फिलहाल सबकुछ ठीक-ठाक ही था लेकिन अचानक बुधवार को वीरेंद्र महतो अपनी पत्नी शोभा देवी के साथ अपने खेत मे मोरी लगाने गए तो कामो महतो और उसके पुत्र अजय महतो द्वारा खेत मे मोरी लगाने से मना करते हुए दोनो पति-पत्नी को पीट कर भगा दिया।घायल पति-पत्नी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।